अलीगढ़ के सिविल लाइन व क्वार्सी थाना इलाके के मैरिस रोड पर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. .इस भिड़ंत के बाद किन्नरों ने बीच सड़क पर नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. .इसको देखकर इलाके में व सड़क जे गुज़र रहे लोगों में अफरातफरी मच गई. .मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के किन्नरों को अलग अलग थानों में भेज दिया..जहां पर उनसे लिखित में शिकायत लेने के बाद उनको समझाकर वापस भेज दिया गया.. किन्नरों के दो गुटों में इलाके में मांगने को लेकर आपस में लड़ाई हुई है. .पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर ली जा रही है और उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी..यहां पढ़ें ऐसी ही खबर
अलीगढ़ के सिविल लाइन व क्वार्सी थाना इलाके के मैरिस रोड पर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. .इस भिड़ंत के बाद किन्नरों ने बीच सड़क पर नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. .इसको देखकर इलाके में व सड़क जे गुज़र रहे लोगों में अफरातफरी मच गई. .मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के किन्नरों को अलग अलग थानों में भेज दिया..जहां पर उनसे लिखित में शिकायत लेने के बाद उनको समझाकर वापस भेज दिया गया.. किन्नरों के दो गुटों में इलाके में मांगने को लेकर आपस में लड़ाई हुई है. .पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर ली जा रही है और उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी..यहां पढ़ें ऐसी ही खबर