उमेश पाल के हत्यारों को पाताल से भी पुलिस ढूंढ निकालेगी: केशव प्रसाद मौर्य

बनबीर सिंह

31 Mar 2023 (अपडेटेड: 31 Mar 2023, 04:02 PM)

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि समय लग रहा है लेकिन यूपी पुलिस पाताल के नीचे से…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि समय लग रहा है लेकिन यूपी पुलिस पाताल के नीचे से भी उमेश पाल के हत्यारों को ढूंढ निकालेगी और उसके बाद उन्हें कठोरतम कानूनी सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड मामले मुख्य गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अखिलेश पर बोला हमला

अयोध्या में केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश मुस्लिम और यादव को भाजपा का डर दिखाकर वोट देने के लिए विवश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं तो अपने बहुत सारे यादव मित्रों को जानता हूं, जितने वो जातिवादी हैं उससे ज्यादा वह राष्ट्रवादी-हिंदूवादी हैं.’ डिप्टी सीएम ने बताया कि मुस्लिम भी समझ गया है, इसलिए दोनों साल 2024 में नरेंद्र मोदी को जिताने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘मुझसे नहीं CM से है उनको जान का खतरा’ – अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य पर कह दी बड़ी बात

इलाहाबाद हाई कोर्ट के नोटिस पर केशव ने की टिप्पणी

इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कोर्ट ने पूछा है कि सरकारी मदद से संचालित मदरसों में धार्मिक शिक्षा कैसे दी जा रही है? इसपर टिप्पणी करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मदरसे में जो बच्चे पढ़ने जाते हैं वह हमारे प्रदेश के बच्चे हैं और उन्हें शिक्षा पाने का अधिकार है. हमारी सरकार चाहती है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिक बनें, लेकिन इसमें कुछ तुष्टिकरण करने वाले लोग अड़चन डालते रहते हैं. लेकिन इस मामले में न्यायालय का जैसा आदेश होगा उसका जवाब दिया जाएगा.

‘श्री राम, जय राम कहने की आवश्यकता’

रामनवमी पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर हुए बवाल को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामनवमी पर्व पर विवाद की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि श्री राम, जय राम कहने की आवश्यकता होती है, लेकिन तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करने वाले राजनीतिक नेता संगठन इस प्रकार की हरकत करने की कोशिश जरूर करते हैं. लेकिन हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश राममय रहे. हम सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य लेकर चलते हैं इसलिए विवाद को स्थिति नहीं बनेगी.

नगर निकाय चुनाव पर डिप्टी सीएम ने कहा क्या?

उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार थी. समाजवादी पार्टी ने यहां साजिश की थी. सपा ने भाजपा पर 27% आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि जिनका जो संवैधानिक अधिकार है उसे देंगे. जो अनारक्षित क्षेत्र है अनारक्षित मतलब आरक्षित नहीं है उसमें भी उनको जरूरत पड़ेगी तो लड़ाएंगे.

    follow whatsapp
    Main news