UP Byelection 2023: छानबे और स्वार में उपचुनाव नहीं लड़ेगी BJP, सहयोगी अपना दल ने उतारे ये प्रत्याशी

आमिर खान

• 02:48 AM • 20 Apr 2023

UP Vidhansabha Upchunav 2023: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता…

UPTAK
follow google news

UP Vidhansabha Upchunav 2023: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी पार्टी अपना दल (S) ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. आपको बता दें कि इन दोनों ही सीट पर भाजपा खुद चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि अपनी सहयोगी पार्टी को समर्थन देगी. अपना दल (S) की तरफ से छानबे सीट से राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को टिकट मिला है, जबकि स्वार सीट से शफीक अहमद चुनावी मैदान में होंगे. बता दें कि शफीक अहमद फिलहाल पार्टी के जिला महासचिव हैं.

यह भी पढ़ें...

क्यों हो रहा है छानबे और स्वार में उपचुनाव?

गौरतलब है कि छानबे सीट के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, स्वार सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सजा होने की वजह से उनकी विधायकी रद्द हो गई थी. आपको बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर सपा और अपना दल (S) के बीच मुख्य रूप से मुकाबला होगा. दरअसल, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ये दोनों सीटें अपना दल (S) के पास ही थीं, इसलिए यही कारण हो सकता है कि उपचुनाव में भी ये दोनों सीटें भाजपा नहीं, बल्कि अपना दल (S) के खाते में गई हैं.

    follow whatsapp
    Main news