लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने गेस्ट फैकल्टी पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि शिक्षक ने पहले पीड़ित छात्रा को बुलाकर अपनी कार में बैठाया और उसे जबरन शराब पिलाई फिर उसके साथ छेड़छाड़ की.
ADVERTISEMENT
ये भी आरोप है कि जब छात्रा कार से उतरकर भागने लगी तो आरोपी शिक्षक ने उसे कार से टक्कर मार दी. पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर की रहने वाली छात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय में सेकंड ईयर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. छात्रा के मुताबिक, 10 मार्च को 11:00 बजे विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर काम करने वाले शिक्षक पंकज कुमार उपाध्याय ने उसे कॉल करके इंजीनियरिंग चौराहे पर बुलाया. जब छात्रा वहां पहुंची तो शिक्षक पंकज कुमार उपाध्याय ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद शिक्षक पंकज कुमार उपाध्याय कार लेकर चल एक शराब की दुकान पर पहुंचा और वहां से शराब खरीदी.
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक पंकज कुमार उपाध्याय ने उसे जबरन शराब पिलाई. इसके बाद शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इस दौरान छात्रा ने अपने सहपाठियों को लाइव लोकेशन भेज दी. जब छात्रा के कुछ दोस्त वहां पहुंच गए तो शिक्षक पंकज ने छात्रा को छोड़ दिया. छात्रा कार से बाहर निकल गई, लेकिन आरोपी शिक्षक ने उसे टक्कर मारा और वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने क्या कहा
डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी के मुताबिक, छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
