विधान परिषद चुनाव: 36 सीटों पर मतदान से पहले ही 7 पर BJP का कब्जा, जानिए क्या खेल हुआ

कुमार अभिषेक

• 03:45 AM • 24 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब विधान परिषद के स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र चुनाव को लेकर घमासान जारी है. आगामी 9 अप्रैल को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब विधान परिषद के स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र चुनाव को लेकर घमासान जारी है. आगामी 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच फिर एक बार जोर आजमाइश होगी. आपको बता दें कि विधान परिषद की 36 सीटों में से मतदान के पहले ही 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है.

यह भी पढ़ें...

7 में से 3 सीटों पर एसपी के प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त हुआ, जबकि चार उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया और बीजेपी के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिए. ऐसा कहा जा रहा है कि अभी कुछ और उम्मीदवार मैदान से हट सकते हैं.

आपको बता दें कि मिर्जापुर, हरदोई, बदायूं और गाजीपुर से एसपी के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया है और इन चारों जगहों पर अब महज औपचारिक ऐलान शेष है.

वहीं, अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव का पर्चा खारिज हो गया, यहां से अब बीजेपी के रिशिपाल का निर्विरोध चुना जाना तय है. एटा-मैनपुरी-मथुरा की 2 सीटों के भी उम्मीदवार उदयवीर सिंह और रमेश यादव का पर्चा खारिज हो गया है और यहां भी बीजेपी के उम्मीदवार चुने जाएंगे.

उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय बीजेपी के 35 सदस्य हैं जबकि एसपी के 17, बीएसपी के चार, जबकि कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक एक सदस्य है. शिक्षक दल के दो सदस्य हैं जबकि एक निर्दलीय सदस्य है.

राज्य विधान परिषद की 36 सीटें पिछली सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं. सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है.

यूपी विधानसभा के हालिया चुनाव में बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं और वह लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई है.

दूसरी ओर, एसपी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को दो और बीएसपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

विधान परिषद चुनाव: फिर M-Y समीकरण के सहारे SP, जानें लिस्ट में कितने यादव-मुस्लिम

    follow whatsapp
    Main news