योगी सरकार की तारीफ पर हुए सवाल तो मायावती ने फिर इसकी वजह बताई, अब क्या कहा?

UP News: यूपी की भाजपा सरकार की तारीफ करने को लेकर बसपा चीफ मायावती का रिएक्शन सामने आया है.

Mayawati

यूपी तक

16 Oct 2025 (अपडेटेड: 16 Oct 2025, 02:15 PM)

follow google news

UP News: पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में विशाल महा रैली को संबोधित किया था. इस दौरान मायावती ने कांशीराम स्मारक स्थल की देख-रेख को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार की तारीफ की थी और समाजवादी पार्टी को घेरा था. उनका ये बयान काफी चर्चाओं में रहा था. विपक्षी दलों ने इसको लेकर सवाल भी उठाए थे और बसपा-भाजपा के बीच सांठ-गांठ का आरोप भी लगाया था. बता दें कि अब इसको लेकर बसपा चीफ मायावती का रिएक्शन सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है. मायावती ने कहा है कि कांशीराम स्मारक स्थल के रख-रखाव के लिए उन्होंने यूपी सरकार से मांग की थी, जिसको यूपी सरकार ने मान लिया था. ये बसपा की राजनीतिक ईमानदारी को दिखाता है, जो सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को कभी अच्छा नहीं लगेगा.

मायावती ने क्या कहा?

मायावती ने कहा, बीएसपी सरकार द्वारा बनवाए गए पर्यटन स्थल, स्मारक स्थल-पार्क समाजवादी पार्टी की जातिवादी सरकार में उपेक्षा के शिकार हुए थे. टिकट बिक्री के तौर पर जो धन जमा होता था, उसका सपा ने इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे में बसपा ने यूपी सरकार से अपील की कि टिकट बिक्री के तौर पर आए धन का इस्तेमाल इन स्मारक स्थलों-पार्कों के रख-रखाव-मरम्मत के लिए किया जाए.

मायावती ने कहा, यूपी सरकार ने बसपा की इस लिखित मांग को मान भी लिया. इसी को लेकर आभार प्रकट किया गया. ये आभार प्रकट करना बहुजन समाज पार्टी की राजनीतिक ईमानदारी को दिखाता है, जो सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को कभी पसंद नहीं आएगा. मायावती ने सपा और कांग्रेस को घेरते हुए लिखा कि सपा-कांग्रेस के चरित्र में राजनीतिक ईमानदारी का साहस नहीं है.

भाजपा सरकार की तारीफ में क्या बोलीं थी मायावती?

लखनऊ में आयोजित हुई बसपा की विशाल रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा था, कांशीराम स्मारक स्थल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं. भारी संख्या में टिकटों की बिक्री होती है और पैसा जमा होता है. इस पैसों को पूर्व की सपा सरकार की तरह भाजपा सरकार ने दबा कर नहीं रखा. जब बसपा ने यूपी सरकार से आग्रह किया तो यूपी सरकार ने वो पैसा कांशीराम स्मारक स्थल पर खर्च किया और इसकी मरम्मत भी करवाई. दूसरी तरफ सपा सरकार ने इस पैसों को दबा कर रखा और एक पैसा भी खर्च नहीं किया.

    follow whatsapp