UP चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रियंका के करीबी इमरान थामेंगे SP का दामन

कुमार कुणाल

• 02:44 AM • 10 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक और पार्टी सचिव इमरान मसूद जल्द समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि इमरान मसूद ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने का मन बना लिया है.

यह भी पढ़ें...

इमरान मसूद ने कहा है कि उन्होंने सोमवार, 10 जनवरी को 12 बजे कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है. उन्होंने कहा कि लड़ाई सीधे-सीधे एसपी और बीजेपी के बीच दिख रही है और मीटिंग में कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद वह फैसला लेंगे.

एसपी में जॉइनिंग को लेकर क्या बोले इमरान?

समाजवादी पार्टी में जॉइनिंग को लेकर पूर्व विधायक ने कहा, “जॉइनिंग का निर्णय पार्टी का है कि कहां होगा, क्या होगा. मैंने तो अभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है.”

अब तक कैसा रहा है इमरान मसूद का राजनीतिक सफर?

साल 2007 में इमरान मसूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार मुजफ्फराबाद (वर्तमान में बेहट) विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. इसके बाद वह कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सके. साल 2008-2009 तक मसूद उत्तर प्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे. साल 2012 व 2017 का विधानसभा चुनाव इमरान ने सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा चुनावों के अलावा इमरान लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी. 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के राघव लखनपाल जबकि 2019 में बीएसपी के हाजी फजलुर रेहमान ने इमरान मसूद को हराया था.

आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इमरान मसूद का मुस्लिम मतदाताओं में अच्छा प्रभाव माना जाता है. यूपी चुनाव से ठीक पहले उनके समाजवादी पार्टी में जाने से कांग्रेस को इस क्षेत्र में नुकसान हो सकता है. गौरतलब है कि इमरान मसूद ने पीएम मोदी को लेकर 2014 में ‘बोटी-बोटी’ वाला बयान दिया था, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे. फिलहाल, इमरान मसूद ने अपना पूरा फोकस आगामी यूपी विधानसभा चुनाव पर लगाया हुआ है.

UP विधानसभा चुनाव 2022: आपकी सीट के लिए कब होगी वोटिंग? देखिए पूरा शेड्यूल

    follow whatsapp
    Main news