UP चुनाव: महराजगंज में छठे फेज की वोटिंग, जानें पांचों सीटों का हाल

अमितेश त्रिपाठी

• 03:22 AM • 03 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए गुरुवार, 3 मार्च को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए गुरुवार, 3 मार्च को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि छठे चरण के तहत महराजगंज जिले की महराजगंज सदर (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा और पनियरा विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. महराजगंज में इस बार बुजुर्ग, महिलाओं और खासकर युवाओं में जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उनमें भारी उत्साह देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

महराजगंज जिले की पांचों विधानसभा सीटों के 2221 बूथों पर 19 लाख 42 हजार मतदाता चुनावी मैदान में उतरे 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें.

सुरक्षा के लिहाज से 236 अति संवेदनशील बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ सिविल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

नेपाल सीमा से सटे होने के कारण जिले से लगी 84 किलोमीटर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है, जहां एसएसबी के जवान गश्त कर रहे हैं.

वहीं, नेताओं के मुकाबले की बात करें तो जिले की सबसे हॉट सीट नौतनवा विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी और फरेंदा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शंखलाल माझी चुनावी मैदान में हैं.

आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में छठे चरण की 57 सीटों में से 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने जीती थीं. हालांकि एसबीएसपी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

UP चुनाव: छठे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात

    follow whatsapp
    Main news