सीसामऊ एग्जिट पोल: पत्रकारों ने बताया नसीम सोलंकी और सुरेश अवस्थी में कौन जीत रहा? यहां लड़ाई है रोचक

Who is Winning in Sisamau: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को 9 सीटों पर वोटिंग हुई. जिन सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल थी.

Suresh Awasthi & Naseem Solanki

रंजय सिंह

• 09:54 AM • 21 Nov 2024

follow google news

Who is Winning in Sisamau: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को 9 सीटों पर वोटिंग हुई. जिन सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल थी. इस सीट पर 2022 में सपा की टिकट पर इरफान सोलंकी ने चुनाव जीता था. मगर उनकी विधायकी जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को टिकट दिया. यहां मुख्य रूप से सपा और भाजपा के बीच कांटे टक्कर की बात कही जा रही है. ऐसे में यूपी Tak ने सीसामऊ सीट को लेकर यहां के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार क्या यहां किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.

यह भी पढ़ें...

क्या कहा सीसामऊ के पत्रकारों ने?

पत्रकार गौरव श्रीवास्तव ने कहा, "सपा और भाजपा के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है. एक तरफा मुकाबला नहीं है. यहां नसीम सोलंकी और सुरेश अवस्थी ने मजबूती से चुनाव लड़ा है."

पत्रकार हैदर नकवी ने कहा, "यहां बहुत इंटेंस मुकाबला है. कहीं ज्यादा वोटिंग हुई है और कहीं कम हुई है. जीआईसी में विधानसभा का 10% वोट है, यहां भाजपा और सपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है."

 

 

पत्रकार आशुतोष ने कहा, "वोटर यहां का जागरूक है. अबकी बार वोट साइलेंट तरीके से पड़ रहा है. मुस्लिम क्षेत्र में मैं देख रहा हूं कि वहां लोगों का प्रयास है कि लड़ाई झगड़ा न हो. हिंदू बेल्ट के मतदाता भी वोटिंग के लिए निकल रहे हैं."

नीचे शेयर किए गए वीडियो में विस्तार से देखिए सीसामऊ के और पत्रकारों ने उपचुनाव को लेकर अपना क्या आकलन दिया है. 


 

    follow whatsapp