कौशांबी: अमित शाह के दौरे के बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल पर बड़ा एक्शन, हाउस अरेस्ट

यूपी तक

07 Apr 2023 (अपडेटेड: 07 Apr 2023, 08:02 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पल्लवी पटेल बिना निमंत्रण के…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पल्लवी पटेल बिना निमंत्रण के ‘कौशांबी महोत्सव 2023’ में शामिल होने जा रही थी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें...
पल्लवी पटेल ने जताई नाराजगी

वहीं हाउस अरेस्ट के बाद विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि, ‘मुझे कौशांबी महोत्सव में शामिल होने का न्यौता मिला था, ये क्रार्यक्रम मेरे विधानसभा में हो रहा है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. मुझे कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रोक दिया गया है. ये बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है.’

ये भी पढ़ें –  बरेली: पेशी से डरा अतीक का भाई अशरफ! कोर्ट जाने से पहले बढ़ी हार्टबीट और कम हुआ बीपी

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं, जिस दौरान वह ‘कौशांबी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे तथा आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. अमित शाह पहले कौशांबी जिला जायेंगे जहां, वह कौशांबी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री शुक्रवार को आजमगढ़ के नामदारपुर में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.

    follow whatsapp
    Main news