जैसे द्रोपदी की साड़ी…दिल्ली में BSP नेता आकाश आनंद का ‘आप’ और केजरीवाल पर विवादित बयान, क्या कहा?

UP Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी एक्टिव नजर आ रही है. बसपा के नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने विवादित बयान दे दिया है.

Akash Anand, BSP akash anand, BSP, Mayawati, Delhi Chunav, AAP, up news

यूपी तक

06 Jan 2025 (अपडेटेड: 06 Jan 2025, 12:15 PM)

follow google news

UP Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी एक्टिव नजर आ रही है. बसपा के नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने विवादित बयान दे दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल रविवार को पूर्वी दिल्ली में चुनावी रैली में बसपा चीफ  मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कुछ ऐसा कहा, जो चर्चाओं में आ गया.

क्या कहा आकाश आनंद ने?

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा, भाई साहब कोई इनसे पूछे कि अपने वादे के पिटारे को खोल के दिखाओ. ये तो इतनी लंबी-लंबी हांकते हैं, जैसी द्रोपदी की साड़ी हो. ये फेंकते जाएं हम लपेटते जाएं.

बता दें कि आकाश आनंद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वह लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.

राजनीतिक जानकारों की माने तो बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके कुछ सीट हासिल करना चाहती है, जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्चा आ सके और पार्टी को नई ताकत मिले. फिलहाल बसपा की नजर अब दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. देखना ये होगा कि आकाश आनंद दिल्ली चुनावों में क्या कमाल कर पाते हैं.

भाजपा-आप में मुख्य मुकाबला

राजनीतिक जानकारों की माने तो अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. जहां 'आप' अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है तो वहीं भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. दोनों पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. 
(कुमार कुणाल का इनपुट)

    follow whatsapp