लखनऊ में पुलिसवालों के साथ अखिलेश ने किया मजाक, बोले- बाद में सस्पेंशन के लिए तैयार रहना

यूपी की सियासत में एक अलग दौर देखने को मिल रहा है. एक समय था जब यूपी की सियासत देश का गणित बदलने का काम…

कृपा शंकर झा

• 09:10 AM • 29 May 2022

follow google news

यूपी की सियासत में एक अलग दौर देखने को मिल रहा है. एक समय था जब यूपी की सियासत देश का गणित बदलने का काम करती थी, लेकिन अब समय ये है यहां हर मुद्दे पर तंज कसा जाता है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को जहां मौका मिलता वह एसपी चीफ अखिलेश यादव पर चुटकी ले लेते हैं, तो वहीं अखिलेश भी किसी से कम नही हैं, वह भी मौका मिलते ही नहले पर दहला मारने से नहीं चूंकते हैं. ताजा मामला यूपी विधानसभा से सामने आया है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए.

यह भी पढ़ें...

हुआ यूं कि अखिलेश यादव महान किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. माल्यार्पण के बाद वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने अखिलेश यादव के साथ फोटो क्लिक करने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद अखिलेश यादव वहां मौजूद पुलिस वालों के साथ फोटो खिंचाने के लिए राजी हो गए.

मगर फोटोशूट के दौरान अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ‘बाद में सस्पेंशन के लिए भी तैयार रहना.’ हालांकि अखिलेश यादव की इस बात पर, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ठहाके लगाए.

प्रियंका के साथ फोटो क्लिक कराने पर हुआ था बवाल

दरअसल, साल भर पहले आगरा के एक थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान कथित तौर पर एक सफाईकर्मी की मौत हो गई थी. सफाईकर्मी की मौत के बाद सियासी घमासान मचा था और पीड़ित के परिवारवालों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगरा पहुंची थीं.

इसी बीच ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ सेल्फी ली. मगर उन्हें नहीं पता था कि प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ जाएगा. बाद में तस्वीर खिंचाने वालीं महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे.

बताया जा रहा है कि उसी घटना पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चुटकी ली है.

आगरा: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव की तुलना पान की दुकान पर खड़े युवकों से कर दी

    follow whatsapp