‘AAP’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ‘अग्निपथ’ का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को लिखा लेटर

यूपी तक

• 02:42 AM • 23 Jun 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अग्निपथ सेना भर्ती योजना को ‘‘तत्काल’’…

UPTAK
follow google news

आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अग्निपथ सेना भर्ती योजना को ‘‘तत्काल’’ वापस लेने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें...

सिंह ने दावा किया कि यदि इस योजना को लागू किया गया तो देश को एक ‘‘भयानक स्थिति’’ से गुजरना होगा.

सिंह ने योजना की कई खामियां गिनाते हुए पत्र में कहा कि इसके क्रियान्वयन से सेना का मूलभूत ढांचा और उसकी क्षमता ‘‘बर्बाद’’ हो जाएगी क्योंकि योजना के तहत सैनिकों की भर्ती के बाद उन्हें महज छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सांसद ने कहा कि योजना के तहत भर्ती किये जाने वालों को अल्पकालिक अवधि के लिए सेना में लिया जाएगा और बाद में उन्हें पेंशन भी नहीं मिलेगी तथा सेना में चार वर्ष के बाद निकलने वाले युवा नौकरी नहीं मिलने से निराश होंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे युवा राष्ट्रविरोधी और आपराधिक तत्व बन कर देश और समाज के विरुद्ध काम कर सकते हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

प्रयागराज: अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल के कारण 6000 से ज्यादा रेलवे टिकट हुए कैंसिल

    follow whatsapp
    Main news