UP: थाली दिखाकर पुलिस कॉन्स्टेबल रोने लगा, कहा- 12 घंटे ड्यूटी के बाद मिलती है ऐसी रोटियां

सुधीर शर्मा

• 03:43 PM • 10 Aug 2022

फिरोजाबाद में पुलिस लाइन में पदस्त कॉन्स्टेबल वर्दी मनोज कुमार ने मेस के खाने को लेकर आरोप लगाया है. रोते हुए मनोज कुमार ने पब्लिक…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

फिरोजाबाद में पुलिस लाइन में पदस्त कॉन्स्टेबल वर्दी मनोज कुमार ने मेस के खाने को लेकर आरोप लगाया है.

रोते हुए मनोज कुमार ने पब्लिक को मेस की थाली दिखाई और कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में कोई नहीं सुन रहा.

परिणाम ये हुआ कि पुलिस टीम आई और मनोज कुमार को जबरन जीप में ठूंसकर ले गई.

इस दौरान मनोज जाने को राजी नहीं थे. पुलिस से उनकी काफी जबरदस्ती हुई.

मनोज कुमार कहना है- यूपी के सीएम देख लें कि उनकी पुलिस को 12-12 घंटे काम करने के बाद कैसा खाना नसीब होता है.

मनोज कुमार ने रोते हुए कहा कि वे आरआई, कप्तान और डीजीपी तक शिकायत कर चुके हैं. इनकी किसी ने नहीं सुनी.

मनोज कुमार की मानें तो आरआई ने कहा- खाने को लोगों के बीच ले जाओगे तो बर्खास्त करा दूंगा.

मनोज कुमार ने लोगों से पूछा कि क्या आपके बच्चे ये खाना खा सकते हैं.

मनोज कुमार के हाथों में मेस की जो थाली थी उसमें 6-7 रोटियां और कटोरे में पतली दाल थी.

मनोज कुमार ने कहा पुलिस विभाग में अपना ही दर्द सुनने वाला कोई नहीं है.

मनोज कुमार अलीगढ़ का रहने वाले हैं और इस समय फिरोजाबाद में तैनात हैं. आजकल कोर्ट का काम देख रहे हैं.

जानिए मनोज कुमार ने ऐसा क्यों किया…

    follow whatsapp
    Main news