प्रयागराज के टार्जन बॉय से मिलिए, जहरीले सांप-बिच्छुओं से खेलता है, पलक झपकते पकड़ लेता है

आनंद राज

• 11:02 AM • 18 May 2022

प्रयागराज जिले में एक ऐसा युवक रहता है, जिसे स्थानीय लोगों ने ‘टार्जन बॉय’ का नाम दिया है. आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज जिले में एक ऐसा युवक रहता है, जिसे स्थानीय लोगों ने ‘टार्जन बॉय’ का नाम दिया है. आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है इसकी पीछे की वजह?

दरअसल, अंकित नामक युवक पिछले 12 साल से निर्जीव और जहरीले जंतुओं को डायरेक्ट अपने हाथों से पकड़ रहे हैं.

ऐसा कहा जाता है कि अंकित अब तक हजारों जहरीले जीव-जंतुओं को पकड़ चुके हैं. खास बात ये है कि वह इन जहरीले जंतुओं को मारते नहीं, बल्कि जंगलों में सुरक्षित छोड़ते हैं.

कीडगंज के रहने वाले अंकित ने यूपी तक को बताया कि बचपन में घर पर वह डिस्कवरी चैनल देखते थे, जिसके बाद उन्हें जानवरों को पकड़ने की प्रेरणा मिली.

अंकित के अनुसार, जब वह 10 साल के थे तो पहली बार उन्होंने पांच फीट का कोबरा सांप मनकामेश्वर मंदिर के पास से पकड़ा था.

अंकित बताते हैं कि वह कोबरा, करैत, रसल वाईपर, धामन, वुल्फ स्नेक, कॉमन सेंड बोवा, मगर गो जैसे जहरीले जंतुओं को अपने हाथों से पकड़ चुके हैं.

    follow whatsapp
    Main news