चित्रकूट: न बालू का इस्तेमाल न कंक्रीट का, PMGSY में नई तकनीक से बन रही सड़क, लागत भी कम

संतोष बंसल

• 10:25 AM • 04 Apr 2022

चित्रकूट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत नई तकनीक- एफडीआर (Full Depth Reclamation) के जरिए सड़क बनाई जा रही है. खास बात यह…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

चित्रकूट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत नई तकनीक- एफडीआर (Full Depth Reclamation) के जरिए सड़क बनाई जा रही है.

खास बात यह है कि इस सड़क के निर्माण में न तो बालू और न ही कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

चित्रकूट में एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही 17.9 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 17 करोड़ रुपए है.

परम्परागत तरीके से बनाई जाने वाली सड़क की तुलना में इस तकनीक से बनने वाली सड़क की लागत करीब 23 फीसदी कम होती है.

    follow whatsapp
    Main news