UP News: वाराणसी के तुफैल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. मोहम्मद तुफैल पर अपने ही देश के साथ गद्दारी करने का बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि तुफैल पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था और देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल था. इसी बीच अब तुफैल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल एक पाकिस्तानी महिला नफीसा तुफैल के संपर्क में थी. नफीसा कोई आम पाकिस्तानी महिला नहीं थी. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है. इस केस में नफीसा का नाम जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई हैं. माना जा रहा है कि तुफैल को पाकिस्तानी खुफियां एजेंसी ने नफीसा के जरिए ही हनी ट्रैप में फंसाया है.
नफीसा की बातों में फंस गया तुफैल!
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला नफीसा तुफैल के साथ काफी संपर्क में रहती थी. वह फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के सहारे तुफैल के साथ संपर्क साधती रहती थी. नफीसा ने तुफैल को पूरी तरह से अपने काबू में कर लिया था.
माना जा रहा है कि नफीसा ने ही तुफैल को बहलाया और भारत की संवेदनशील सूचनाएं जुटवाई. नफीसा के चक्कर में फंसकर ही तुफैल बिना कुछ सोचे-समझे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया.
ये भी पढ़ें: 600 पाकिस्तानी नंबरों वाले ग्रुप से जुड़ वाराणसी का तुफैल उसमें क्या-क्या पोस्ट करता था? जासूसी के आरोप में दबोचा गया
भावनात्मक और धार्मिक संवादों के जरिए नफीसा ने खेला खेल
जांच में सामने आया है कि नफीसा अक्सर तुफैल से भावनात्मक और धार्मिक बातें किया करती थी. इन्हीं बातों के जरिए नफीसा ने तुफैल को अपने जाल में फंसा लिया. दरअसल नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है. वह किस पोस्ट पर है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. मगर ये साफ है कि नफीसा पूरी योजना के तहत ही तुफैल से संपर्क साध रही थी.
मौलवी-मौलाना के संपर्कों में काफी रहता था तुफैल
तुफैल की गिरफ्तारी के बाद उसका परिवार सकते में हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि सीधा-साधा दिखने वाला तुफैल देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार हुआ है. अब तुफैल के परिजनों ने भी उसको लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. परिवार का कहना है कि तुफैल काफी धार्मिक था. वह उर्स, जलसा और तकरीरों में अक्सर जाया करता था. वह मुफ्ती और मौलवियों के संपर्क में अधिक रहता था.
ये भी पढ़ें: यूपी में घूमकर क्या कर रही थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? यहां उसने कैसे-कैसे वीडियो बनाए सब जानिए
ADVERTISEMENT
