Varanasi Crime News: वाराणसी में गुरुवार को हड़कंप तब मचा जब 54 वर्षीय महेंद्र गौतम नामक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के अरिहंत नगर कॉलोनी की है. जानकारी यह सामने आई है कि 54 वर्षीय कारोबारी महेंद्र गौतम आज सुबह जब अपने घर से ऑफिस जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर गोलियां मार दीं. इसके बाद आनन-फानन में महेंद्र गौतम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पूरी मामले को लेकर क्या बताया?
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग नौ बजे के आसपास की है. उन्होंने ने बताया कि महेंद्र गौतम कॉलोनाइजर का काम करते थे. महेंद्र गौतम सुबह जब अपने घर से जा रहे थे, तभी पीछे से आए बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का भी दावा किया है.
यहां देखें वीडियो
डीसीपी प्रमोद कुमार के अनुसार, मृतक के परिजन ने अभी तक किसी पर भी शक नहीं जताया है. मगर परिजन ने पुलिस को कुछ नाम बताए हैं, जी के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में अलग-अलग ऐंगल्स पर जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
