उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवार अधेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
ADVERTISEMENT
वहीं भाग रहे कार सवार को ग्रमीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है.
घटना सैनी कोतवाली के कमासिन गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. सैयदराजपुर गांव के रहने वाले उदयभान यादव (52) किसानी करके अपना परिवार चलाते थे. रविवार दोपहर को अपने घर से किसी काम को लेकर वह बाइक से कमासिन चौराहा जा रहे थे. जैसे ही वह रोड क्रॉस करने लगे तो प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही उनकी मौके पर मौत हो गई.
टक्कर मारते ही कार सवार भागने को कोशिश करने लगा, लेकिन आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कार सवार को पकड़ लिया फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इस हादसे को लेकर फोन पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक आदमी बाइक से रोड पार कर रहे थे, तभी एक प्रयागराज की तरफ से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कौशांबी: ट्रेन के इंजन से इस तरह टकराया सांड, मगर बड़ा हादसा होने से टला, जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT
