आगरा के बाल गृह की अधीक्षिका ने बच्ची को चप्पल से खूब पीटा, वीडियो वायरल होने पर दी ये सफाई

अरविंद शर्मा

13 Sep 2023 (अपडेटेड: 13 Sep 2023, 11:28 AM)

Agra News:आगरा में राजकीय बाल शिशु गृह की अधीक्षिका का अमानवीय कारनामा सामने आया है. बता दें कि बाल शिशु गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे…

UPTAK
follow google news

Agra News:आगरा में राजकीय बाल शिशु गृह की अधीक्षिका का अमानवीय कारनामा सामने आया है. बता दें कि बाल शिशु गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो बाल शिशु गृह की अधीक्षिका पूनम पाल की क्रूरता को बयां कर रहा है. 1 मिनट 2 सेकंड का यह वीडियो 4 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक लड़की बिस्तर पर लेटी हुई है, तभी अधीक्षिका पूनम पाल तेज कदमों से कमरे के अंदर आती हैं, जमीन पर पड़ी चप्पल से एक के बाद एक ताबड़तोड़ लड़की के ऊपर सात बार प्रहार करती हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से बाल शिशु गृह में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. उन्होंने अधीक्षिका से स्पष्टीकरण तलब करने की बात कही है. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जाएगी और इसके बाद नियमानुसार कानून कारवाई की जाएगी.

लड़की को क्यों मारा पूनम पाल ने?

बाल शिशु गृह की अधीक्षिका ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस लड़की की उन्होंने पिटाई की, वह लड़की शिशु गृह में निरुद्ध अन्य लड़कियों से साथ मारपीट करती है. छोटी बच्चियों को परेशान करती है, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा.

इस मामले को लेकर बाल शिशु गृह में कार्य कर चुकीं आयाओं ने भी जिलाधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत की है. अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आयाओं को जन्माष्टमी पर छुट्टी नहीं दी गई थी. आयाओं ने अपने मन से छुट्टी कर ली ली थी. इस पर अधीक्षिका ने उनसे जवाब तलब किया था. कार्रवाई की थी. इस वजह से चार आया अनर्गल आरोप लगा रही हैं.

    follow whatsapp
    Main news