नोएडा : नशे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर युवक के किया ड्रामा, फिर हुई अनहोनी

Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने के लिए एक व्यक्ति हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया, जिसके बाद करंट…

अरुण त्यागी

• 04:55 AM • 09 Jan 2024

follow google news

Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने के लिए एक व्यक्ति हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया, जिसके बाद करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.व्यक्ति के हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पूरी घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर युवक के किया ड्रामा

आपको बता दें कि बुरी तरह से झुलसा नौशाद बुलंदशहर के सिकंदराबाद का रहने वाला है. जेवर में उसकी ससुराल है और कुछ दिनों से वह ससुराल में ही रह रहा है. एक व्यक्ति से आपसी लेनदेन को लेकर उसका झगड़ा हो गया. जिसके बाद वह आत्महत्या करने के लिए हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया. खंभे पर चढ़ने के बाद उसे करंट लगने से वह नीचे गिर गया और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

युवक की हालात गंभीर

जेवर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘दो लोगों का आपसी विवाद हो गया जिसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंची और पीआरवी ने दोनों को समझने का प्रयास किया. नोशाद शराब के नशे में था और दोनों ने सहमति की बात कह कर वहां से चले गए. इसके बाद कुछ दूर जाकर ही नौशाद शराब के नशे में हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया. उसको पुलिस व अन्य लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना.’

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद हाई टेंशन लाइन के करंट लगने से वह नीचे गिर गया गंभीर हालत में पुलिस व लोगों ने उसे नजदीक के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के एम्स में भर्ती का दिया गया है. यह पूरी घटना पास के खड़े हुए लोगों ने अपने फोन के कमरे में कैद कर ली जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

    follow whatsapp