यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें प्रयागराज की सभी 12 विधानसभा सीटों के रुझान, कहां से कौन आगे

यूपी विधानसभा चुनावों में इस बार प्रयागराज भी अलग-अलग मामलों को लेकर चर्चा में रहा. चुनाव से पहले प्रतियोगी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के मामले…

यूपी तक

• 09:42 AM • 10 Mar 2022

follow google news

यूपी विधानसभा चुनावों में इस बार प्रयागराज भी अलग-अलग मामलों को लेकर चर्चा में रहा. चुनाव से पहले प्रतियोगी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के मामले ने काफी तूल पकड़ा. यह पूर्वांचल के लिए एक अहम चुनावी मुद्दा रहा. अब जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, तो प्रयागराज की भी राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई है. आपको बता दें कि प्रयागराज जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. इनमें फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, बारा और कोरांव विधानसभा सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2018 को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. यहां इलाहाबाद और फूलपुर नाम से दो संसदीय सीट हैं और सबसे ज्यादा 12 विधानसभा सीटें भी हैं.

आइए आपको प्रयागराज की सभी 12 विधानसभा सीटों का रिजल्ट बताते हैं.

  • फाफामऊ: बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य आगे चल रहे, एसपी के अंसार अहमद पीछे

  • सोरांव: एसपी की गीता शास्त्री आगे चल रहीं, अपना दल (सोनेलाल) के डॉ जमुना प्रसाद सरोज पीछे

  • फूलपुर: बीजेपी के मोहम्मद मुजाताबा सिद्दीकी आगे चल रहे, एसपी के प्रवीण पटेल पीछे

  • प्रतापपुर: एसपी की विजमा यादव आगे चल रहीं, अपना दल (सोनेलाल) के राकेस धर त्रिपाठी पीछे

  • हंडिया: एसपी की हकीम लाल बिंद आगे चल रहे, निषाद पार्टी के प्रशांत कुमार सिंह पीछे

  • मेजा: बीजेपी की नीलम करवरिया आगे चल रहीं, एसपी के संदीप सिंह पीछे

  • करछना: बीजेपी के पीयूष रंजन निषाद आगे चल रहे, एसपी के उज्जवल रमन सिंह पीछे

  • इलाहाबाद पश्चिम: बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह आगे चल रहे, एसपी की रिचा सिंह पीछे

  • इलाहाबाद उत्तर: बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी आगे चल रहे, एसपी के संदीप यादव पीछे

  • बारा: अपना दल (सोनेलाल) की वाचस्पती आगे चल रहीं, एसपी के अजय पीछे

  • कोरांव: बीजेपी के राज मणि आगे चल रहे, एसपी के राम देव पीछे

    follow whatsapp