कौशाम्बी के चायल सीट से विधायक पूजा पाल बीते कुछ दिनों से लगातार सपा पर हमलावर हैं. पूजा पाल ने हाल ही में अपने एक्स पर एक लेटर ट्वीट किया था. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे. पूजा पाल के इस लेटर के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पूजा पाल के हालिया बयानों को पूरी तरह निराधार बताया है.
ADVERTISEMENT
पत्र में क्या क्या लिखा
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल ने अपने पत्र में लिखा 'हाल के दिनों में पूजा पाल ने सोशल मीडिया और प्रेस में कई बयान दिए हैं, जो सत्य से परे और मर्यादाहीन हैं. पार्टी का आरोप है कि ये बयान भाजपा के इशारे पर दिए जा रहे हैं और इसका मकसद समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करना है. श्रीमती पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने ही विधायक बनाया. जब व्यक्तिगत जीवन में वे संकट में घिरी थी तब समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव उनके साथ खड़े हुए थे और हर सम्भव मदद की. अचानक श्रीमती पूजा पाल को, जो पहले पूरी तरह से समाजवादी पार्टी में सुरक्षित थी. भाजपा के सम्पर्क में आने के बाद उन्हें अपनी जानमाल की चिंता होने लगी. दरअसल जैसा स्वयं उन्होंने अपने एक वक्तव्य में माना है पिछडे, दलित और मुस्लिम से जुड़ी पीडीए से दिक्कत होने लगी है. यह उनकी दिक्कत नहीं भाजपा पीडीए के आन्दोलन से सन 2027 से अपनी हार सुनिश्चित देख रही है. इसलिए अपने षड्यन्त्रकारी स्वभाव के अनुकूल श्रीमती पूजा पाल को मोहरा बनाकर समाजवादी पार्टी के प्रति दुष्प्रचार कराया जा रहा है.
सच तो यह है कि श्रीमती पूजा पाल का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आया है. मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद उनका बयान आया है कि उनकी जान को खतरा समाजवादी पार्टी से है और उन्हें कुछ हुआ तो समाजवादी पार्टी उसकी जिम्मेदार होगी. श्रीमती पूजा पाल को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके जीवन को खतरा किससे है. जब कि जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है. ऐसी दशा में श्रीमती पूजा पाल के निराधार और अमर्यादित आरोप की जांच आवश्यक है. समाजवादी पार्टी की मांग है कि इस आरोप की जांच कराकर सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए.
पूजा पाल ने लेटर में क्या लिखा था
बता दें कि पूजा पाल ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा लेटर ट्वीट किया था, जिसके एक हिस्से में उन्होंने लिखा 'महोदय आपकी पार्टी से निस्कासन का दर्द इतने बडे-बड़े दर्द सहने के उपरान्त मुझे बहुत छोटा दिखता है. लेकिन मुझे भरोसा है उत्तर प्रदेश की जनता पर, मुझे भरोसा है पूरे उत्तर प्रदेश के अपने पाल समाज के ऊपर कि वह हमारी शक्ति बनेगें और मैं फिर लडूंगी और जीतूंगी. महोदय एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी पूजा पाल को समाजवादी पार्टी के लोग किस-किस तरह की गन्दी गन्दी गालियां शोसल मीडिया पर देते हैं यहां तक की जान से मारने की भी धमकियां दी जाती हैं. किन्तु मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गयी. अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा. किन्तु आपने मुझे जिस तरह बीच रास्ते में अपमानित कर मरने के लिये छोड़ दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है. इसलिए सम्भव है मेरे पति की भांति मेरी भी हत्या हो जाए. यदि ऐसा होता है तो मैं सरकारों से प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी / श्री अखिलेश यादव को ही माना जाए.'
ADVERTISEMENT
