करोड़ों का सोना और चांदी पहनकर प्रयागराज के माघ मेले में छाए ये गूगल गोल्डन बाबा कौन हैं?
आनंद राज
• 11:52 AM • 15 Jan 2026
प्रयागराज के माघ मेले में गूगल गोल्डन बाबा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए है. सिर से पांव तक सोने-चांदी के आभूषण पहनने वाले मनोज आनंद महाराज अपने अनोखे अंदाज, योगी आदित्यनाथ से जुड़े संकल्प और धार्मिक आस्था के चलते लगातार चर्चा में हैं.
ADVERTISEMENT

1/8
|
प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में साधु-संतों के बीच इस बार गूगल गोल्डन बाबा खास आकर्षण बने हुए हैं. अपनी अनोखी वेशभूषा और चमक-दमक के कारण वे श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के बीच चर्चा का विषय हैं.

2/8
|
बता दें कि गूगल गोल्डन बाबा का असली नाम मनोज आनंद महाराज है. वे मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं और करौली वाले बाबा के भक्त बताए जाते हैं.
ADVERTISEMENT

3/8
|
बाबा का शरीर सिर से पांव तक सोने और चांदी के आभूषणों से ढका रहता है. वे चांदी के बर्तन में खाना खाते हैं और पानी भी चांदी के बर्तन में ही पीते हैं.

4/8
|
बाबा दोनों हाथों में सोने के कंगन और चेन पहनते हैं. उनकी पांचों उंगलियों में सोने की अंगूठियां हैं, जिन पर अलग-अलग देवी-देवताओं की छोटी मूर्तियां बनी हुई हैं. गले में सोने-चांदी का शंकर और रुद्राक्ष की मालाएं हैं, जिनमें भी सोने की जड़ाई की गई है.
ADVERTISEMENT

5/8
|
बाबा के सिर पर चांदी का मुकुट है, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है. उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक वे नंगे पांव ही रहेंगे.

6/8
|
पहले बाबा लगभग 5 लाख रुपये कीमत की चांदी की चप्पल पहनते थे लेकिन अपने संकल्प के चलते उन्होंने उसे त्याग दिया है और अब नंगे पांव चलते हैं.
ADVERTISEMENT

7/8
|
बाबा पिछले करीब 20 सालों से करोड़ों रुपये का सोना धारण किए हुए हैं. उनके साथ एक सोने का लड्डू गोपाल भी रहता है जिसे वे हमेशा अपने हाथ में रखते हैं और जिसे अपना रक्षक मानते हैं.

8/8
|
माघ मेले के दौरान बाबा रोज पूजा-पाठ, दान-पुण्य और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. श्रद्धालु उन्हें देखकर चकित होते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक रहते हैं. आस्था, दिखावा और भक्ति का यह अनोखा मिश्रण उन्हें मेले का खास आकर्षण बना रहा है.
ADVERTISEMENT









