यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर सामान का वजन किया गया फिक्स, तौलने पर ज्यादा निकला तो लगेगा फाइन

यूपी तक

• 02:14 PM • 19 Aug 2025

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डों की तरह ही लगेज बुकिंग की सुविधा मिलेगी.

follow google news
New Rule of Indian Railway

1/8

|

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डों की तरह ही लगेज बुकिंग की सुविधा मिलेगी.

New Rule of Indian Railway

2/8

|

उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने इस व्यवस्था की शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों से करने का फैसला किया है.

New Rule of Indian Railway

3/8

|

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नियम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए जरूरी है. कई बार यात्री बहुत ज्यादा सामान ले जाते हैं जिससे कोच में बैठने और चलने में दिक्कत होती है.

New Rule of Indian Railway

4/8

|

अतिरिक्त लगेज को रेलवे ने सुरक्षा जोखिम भी बताया. ऐसे में जांच में तय सीमा से ज्यादा और बिना बुकिंग का सामान मिलने पर सामान्य दर से ज्यादा चार्ज देना होगा.

New Rule of Indian Railway

5/8

|

ट्रेन में यात्रियों को 10 किलो तक का अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट होगी. इससे ज्यादा वजन होने पर लगेज बुक कराना होगा. रेलवे ने अलग-अलग क्लास के लिए फ्री लगेज सीमा तय की है. फर्स्ट एसी के लिए 70 किलो, सेकेंड एसी के लिए 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर के लिए 40 किलो, जनरल और सेकेंड सिटिंग के लिए 35 किलो.

New Rule of Indian Railway

6/8

|

बता दें कि इस दायरे में सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि बैग के आकार भी आएंगे. अगर बैग का साइज जरूरत से ज्यादा बड़ा है तो पेनल्टी भी लग सकती है. भले ही बैग का वजन सीमा के अंदर हो.

New Rule of Indian Railway

7/8

|

इस पहल की शुरूआत लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा से हो रही है. इन जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी. प्लेटफार्म पर एंट्री से पहले यात्रियों के बैग का वजन और साइज चेक होगा.

New Rule of Indian Railway

8/8

|

यानी अब लखनऊ और प्रयागराज समेत बड़े स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होगी. लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है जिसमें लगेज को बुक किया जा सकेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp