UPSC Success Stories: नोएडा में पैदा हुईं इशिता ने UPSC को किया था टॉप, मल्टीनेशनल की जॉब छोड़ यूं पाई सफलता

निष्ठा ब्रत

• 12:20 PM • 15 Aug 2025

यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर ने तीसरे प्रयास में देशभर में टॉप किया. कभी फुटबॉल खिलाड़ी रहीं इशिता अब यूपी में बरेली की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनी हैं. उनकी कहानी युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

follow google news
1

1/7

|

यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो असफलता के बाद हार मान लेते हैं. बता दें कि इशिता ने यूपीएससी की परीक्षा में दो बार असफल होने के बावजूद तीसरे प्रयास में देशभर में टॉप कर दिखाया. 
 

2

2/7

|

इशिता किशोर राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 2012 में सुब्रतो कप में भाग लिया था और बाद में सिविल सेवा में करियर बनाने का निर्णय लिया. 
 

3

3/7

|

इशिता का जन्म 1996 में हुआ था और वह नोएडा के जलवायु विहार की रहने वाली हैं. उनके पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे और माता एक निजी स्कूल में अध्यापक हैं.
 

4

4/7

|

इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स किया और फिर एक मल्टीनेशनल कंपनी में दो साल तक रिस्क एडवाइजर के रूप में काम किया. 
 

5

5/7

|

यूपीएससी के पहले दो प्रयासों में उन्हें प्रीलिम्स में ही सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 1094 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. बता दें कि उन्हें लिखित परीक्षा में 901 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले. 
 

6

6/7

|

इशिता ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को अपना वैकल्पिक विषय चुना था. उनके भाई वकील हैं और वह कायस्थ समुदाय से आती हैं.
 

7

7/7

|

अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें जौनपुर की सहायक कलेक्टर पद से स्थानांतरित कर बरेली का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. यह ट्रांसफर 24 जुलाई की रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले के तहत हुआ.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp