UP News: सहारनपुर के थाना नानौता क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गन्ने के खेत में युवक और युवती के शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय विनय और 20 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही परिवार से थे और दो दिन से लापता थे.
ADVERTISEMENT
खेत में पड़े मिले शव
मंगलवार को जब खेत में पानी दिया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
प्रेम संबंध बना मौत की वजह?
पुलिस जांच में सामने आया है कि विनय और नीलम के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन नीलम के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. वर्ष 2023 में नीलम के परिजनों ने विनय के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते वह जेल भी गया था. कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था.
विनय झबीरण गांव के एक कंक्रीट प्लांट में काम करता था, जबकि नीलम अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती थी. उनके लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन परिवार के विरोध के कारण तनाव में थे. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और आसपास के इलाके की तलाशी भी ली, ताकि किसी अन्य पहलू की जांच की जा सके.
सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने क्या कहा,
“आज 25 फरवरी 2025 को थाना नानौता को ग्राम हुसैनपुर में गन्ने के खेत में युवक और युवती के शव मिलने की सूचना मिली. थाना नानौता पुलिस की टीम एवं फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटनास्थल से सल्फास प्वाइजन के खाली पैकेट मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि, मृत्यु के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.”
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और परिजन गहरे सदमे में हैं.
ADVERTISEMENT
