उत्तर प्रदेश के बागपत में बकरीद से ठीक पहले एक ऐसी चोरी का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.चोरों ने फिल्मी अंदाज में ब्रेजा कार से धावा बोला और लाखों रुपये के बकरे चुराकर फरार हो गए. यह पूरी 'एक्शन मूवी' सीसीटीवी में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है. चोरों की बेखौफ हरकत और चोरी का तरीका देखकर लोग दंग हैं. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
बागपत के कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र में रटौल कस्बे में आधी रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. ब्रेजा कार में सवार होकर आए चोरों ने पहले मकान का ताला तोड़ा और फिर पांच मोटे-तगड़े बकरों को गाड़ी में ठूंसकर रफूचक्कर हो गए. पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें चोरों की बेखौफ हरकत साफ दिख रही है. वीडियो में चोर बकरों को ऐसे गाड़ी में भरते नजर आ रहे हैं, मानो कोई सामान खरीद रहे हों. चोरी हुए बकरों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
सीसीटीवी फुटेज में चोरों का फिल्मी अंदाज साफ देखा जा सकता है. रात के सन्नाटे में कार रोककर चोर पहले ताला तोड़ते हैं, फिर बकरों को खींचकर गाड़ी में डालते हैं. यह सब कुछ चंद मिनटों में इतनी सफाई से किया गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, "चोरों ने तो ऑनलाइन शॉपिंग वाला स्टाइल अपना लिया." वहीं, कई लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बागपत पुलिस हरकत में आई. बागपत पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि थाना कोतवाली बागपत में मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट: मनुदेव उपाध्याय).
ADVERTISEMENT
