संभल हिंसा: सपा MP बर्क के इलाके में पुलिस-PAC के चलाए गए सर्च अभियान में जो मिला, सभी देख चौंके

Sambhal Hinsa Updates: 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर संभल में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. संभल हिंसा में उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर सपा सांसद बर्क के घर के आस-पास सर्च अभियान चलाया है.

UP News

अभिनव माथुर

10 Dec 2024 (अपडेटेड: 10 Dec 2024, 01:08 PM)

follow google news

Sambhal Incident Updates: 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर संभल में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. Sambhal Hinsa में उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर सपा सांसद बर्क के घर के आस-पास सर्च अभियान चलाया है. पुलिस का ये बड़ा सर्च अभियान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के आस-पास वाले क्षेत्र में चलाया गया है. 

यह भी पढ़ें...

इस अभियान में एसपी-एसएसपी समेत RAF,RRF और PAC के जवान भी बड़ी संख्या में शामिल थे. सर्च अभियान के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-सुरक्षाबल तैयार थे. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं.

सर्च अभियान में क्या-क्या मिला? 

Sambhal हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सख्ती का सिग्नल मिलते ही उपद्रवियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया. सपा सांसद बर्क के घर के आसपास पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 13 घरों में ताबड़तोड़ दबिशे डाली. 

इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर के घर से बड़ी मात्रा में 93 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया. दो अलग-अलग घरों में दबिश के दौरान 315 बोर के अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके से भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया और उनसे पूछताछ की.

ड्रोन ने रखी क्षेत्र पर नजर

पुलिस अभियान के दौरान आसमान में ड्रोन उड़ते रहे. ड्रोन से क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी गई. इस दौरान शहर में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. फिलहाल संभल मामले को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. दंगाइयों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन ले रही है और फरार उपद्रवियों की तलाश में लगातार दबिश डाल रही है.

Sambhal में भड़की थी हिंसा

बीते 24 नवंबर के दिन जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान सर्वे टीम और पुलिस पर पथराव किया गया था. दंगाइयों और उपद्रवियों ने कई घंटों तक संभल के हालात बिगाड़े रखे. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. इस हिंसा में 4 लोग मारे गए तो कई लोग घायल हुए. हिंसा में खुद डिप्टी एसपी के पैर में गोली लगी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. अब पुलिस फरार उपद्रवियों और दंगाइयों की तलाश में जुटी हुई है.

    follow whatsapp