उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की सिर काटकर हत्या कर दी. पहचान मिटाने के लिए उसने सिर और हाथ को गायब कर दिया. पुलिस ने इस सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को नेपाल भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
शादी का दबाव बना तो कर दी हत्या
घटना जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र की है, जहां बीते शुक्रवार को जगन्नाथपुर गांव के पास एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मृतका की पहचान श्रावस्ती जिले की रहने वाली साजरून (26) के रूप में हुई.
आरोपी आसिफ रजा उर्फ फैजान, जो पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक है, मृतका का प्रेमी था. वह बहराइच के नवाबगंज में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था, जहां साजरून अपने पिता के घर में रहती थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन जब साजरून ने शादी के लिए दबाव बनाया तो फैजान ने उसकी हत्या की योजना बना ली.
साउथ मूवी देखकर तैयार किया गला काटने वाला हथियार
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने एक साउथ इंडियन मूवी देखकर हत्या का तरीका सीखा और खुद ही मोटरसाइकिल की चेन स्पॉकेट से गला काटने वाला बोगदा (तीक्ष्ण हथियार) तैयार किया. 6 मार्च को उसने साजरून को झांसा देकर बाइक से नहर किनारे जंगल में ले गया और वहां गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. पहचान मिटाने के लिए उसने सिर और हाथ को अलग कर करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया.
नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
हत्या के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए उसे मथुरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और मृतका का सिर बरामद कर लिया गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
इस मामले में एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया, "आरोपी ने साजरून से प्रेम संबंध की बात कबूल की है. जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने साउथ फिल्म देखकर हत्या की साजिश रची और मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स से हथियार बनाकर हत्या कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को नेपाल भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है."
तीन दिन तक अज्ञात थी लाश, सास ने की पहचान
महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस को उसकी पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के दिन नानपारा कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया था. आखिरकार मृतका की सास ने उसके शरीर पर मौजूद कपड़ों से उसकी पहचान की, जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझी.
ADVERTISEMENT
