UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन वक्फ के होने के मामले में नया ट्विस्ट सामने आ गया है. जिस अब्दुल समद नाम के शख्स के दस्तावेज दिखाकर दावा किया जा रहा था कि ये जमीन वक्फ की है, अब उसके परपोतों ने ही बड़ा दावा कर दिया है. अब्दुल समद के परपोतों का कहना है कि उनके परिवार का चौकी की जमीन से कोई लेना-देना नहीं है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब्दुल समद के परपोतों ने एसपी केके विश्नोई को इसको लेकर शपथपत्र भी दिया है. उसका कहना है कि जिस जमीन पर चौकी बन रही है, उस जमीन का उसके परिवार से कोई संबंध नहीं है.
शपथपत्र में अब्दुल समद के परपोतों ने लिखा, संभल शाही जामा मस्जिद के सामने जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, उस जमीन से हमारा या हमारे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. ये जमीन सरकारी जमीन है और ये सार्वजनिक कार्य के लिए खाली थी.
‘चौकी बनने से हम खुश’
अब्दुल समद के परपोतों का कहना है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण होने से वह खुश हैं. उन्हें यहां पुलिस चौकी बनने से कोई दिक्कत नहीं है. अब्दुल समद के परपोते जावेद और खालिद का ये भी कहना है कि उनके पूर्वज सिर्फ जमीन की देखभाल किया करते थे. उनका इससे कोई मतलब नहीं था.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया था दावा
बता दें कि संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया था. उनका दावा था कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, वह वक्फ की जमीन है. इसको लेकर ओवैसी ने कुछ दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. मगर अब अब्दुल समद के परिवार की तरफ से इसको लेकर शपथपत्र दिया गया है.
ADVERTISEMENT
