Asha Worker And Anm Fight: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के पथनौड़ी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक बड़ा विवाद सामने आया है. यहां आशा कार्यकत्री और एएनएम के बीच हुए विवाद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एएनएम मालती देवी और उनके पति ब्रह्मप्रकाश को आशा कार्यकत्री रामदेवी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
पति संग मिलकर 'आशा बहू' से की मारपीट
बता दें कि हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल में एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) मालती देवी ने अपने पति ब्रह्म प्रकाश के साथ मिलकर "आशा बहू" राम देवी के साथ मारपीट की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मालती और उसके पति ने राम देवी को नाली में गिराकर बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा.
रिश्वत न देने पर भड़की ANM
रामदेवी का आरोप है कि एएनएम और उनके पति ने उनसे वेतन और कागजात के कार्य के लिए 1000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. जब रामदेवी ने रिश्वत देने से मना किया, तो उन्हें पद से हटाने की धमकी दी गई. आरोप है कि बुधवार को इस विवाद के दौरान एएनएम और उनके पति ने रामदेवी को जमीन पर पटककर मारा भी. बता दें कि राम देवी गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए लाने का कार्य करती हैं. रामा देवी ने राठ थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि एएनएम मालती देवी हर महीने उनके वेतन से एक हज़ार रुपये की कमीशन मांगती थीं. राम देवी ने जब इस मांग को पूरा करने से इंकार किया, तो उनके साथ मारपीट की गई.
इस मामले में अब राठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है.राठ कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच आरंभ कर दी है, और वीडियो तथा रामदेवी की तहरीर को जांच का आधार बनाया जा रहा है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है.
ADVERTISEMENT
