20 रुपये में सिर पर बाल उगाने का दावा करने वालों की सच्चाई आपके होश उड़ा देगी
उस्मान चौधरी
• 04:44 PM • 19 Dec 2024
मेरठ में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां 20 रुपये में सिर पर बाल उगाने का दावा किया गया. इस मामले में सलमान, इमरान और समीर नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ADVERTISEMENT


1/10
|
मेरठ में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां 20 रुपये में सिर पर बाल उगाने का दावा किया गया. इस मामले में सलमान, इमरान और समीर नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.


2/10
|
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादाब राव नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि दवा लगाने के बाद खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हुईं.
ADVERTISEMENT


3/10
|
आरोपियों ने समर गार्डन कॉलोनी के शौकत बैंकट हॉल में दवा लगाने का आयोजन किया. यहां 20 रुपये में दवा लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.


4/10
|
दवा लगाने वाले आयोजकों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के भीड़ जुटाई. अव्यवस्था इतनी बढ़ गई कि सड़क तक भीड़ फैल गई.
ADVERTISEMENT


5/10
|
दवा लगाने से पहले गंजा होने की शर्त रखी गई. आरोपियों का दावा था कि दवा लगाने के तुरंत बाद सिर पर बाल उग आएंगे.


6/10
|
गिरफ्तार आरोपी सलमान, इमरान और समीर दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं. सलमान पहले भी दिल्ली के मंडोला इलाके में दवा लगाने के लिए चर्चा में रहे हैं.
ADVERTISEMENT


7/10
|
शिकायत के बाद लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.


8/10
|
मेरठ में रविवार और सोमवार को दवा लगाई जा रही थी. दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह काम होता है.


9/10
|
इस पूरे आयोजन की सूचना पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी. आयोजक अनुमति संबंधी सवालों पर बहाने बनाते नजर आए.


10/10
|
यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि ऐसे दावों के झांसे में आने से बचें. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के आयोजनों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
