बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मामला: पूर्व DGP सुलखान सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

शिल्पी सेन

• 09:58 AM • 21 Aug 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के समय मची…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के समय मची भगदड़ मामले की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है. रविवार को आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें...

अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है. अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है.

आपको बता दें कि समिति को अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.

उल्लेखनीय है कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर मंगला आरती के समय मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी.

मथुरा: देखें बांके बिहारी मंदिर में कैसे मची भगदड़, अगर ऊपरी मंजिल के गेट बंद न होते तो…

    follow whatsapp
    Main news