यूपी में रिक्शावाले को मिला 3 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस, GST नंबर पर 43.44 करोड़ का ‘खेल’

भाषा

• 03:34 AM • 25 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक रिक्शाचालक ने आयकर विभाग से उसे तीन करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान करने का नोटिस मिलने के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक रिक्शाचालक ने आयकर विभाग से उसे तीन करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान करने का नोटिस मिलने के बाद रविवार को पुलिस से संपर्क किया. जिले के बाकलपुर क्षेत्र की अमर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह ने राजमार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है और ठगे जाने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें...

थाना प्रभारी अनुज कुमार ने कहा कि प्रताप सिंह की शिकायत के आधार पर कोई मामला तो दर्ज नहीं किया गया है लेकिन पुलिस इस विषय पर गौर जरूर करेगी.

इस बीच सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी यह कहानी बताई है. प्रताप ने कहा कि उन्होंने बाकलपुर में तेज प्रताप उपाध्याय के जन सुविधा केंद्र में पैन कार्ड के लिए आवेदन दिया था क्योंकि उनके बैंक ने उनसे पैन कार्ड जमा करने को कहा था.

सिंह के अनुसार उन्हें बाकलपुर के संजय सिंह के मोबाइल नंबर से रंगीन पैन कार्ड की प्रति मिली. चूंकि वह पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए उन्होंने मूल पैन और उसकी रंगीन प्रति में भेद नहीं किया. उन्हें अपना पैन कार्ड पाने के लिए तीन महीने तक जगह-जगह चक्कर काटना पड़ा. उन्हें 19 अक्टूबर को आयकर अधिकारियों से फोन आया और नोटिस दिया गया कि उन्हें 3,47,54,896 रुपये का भुगतान करना है.

प्रताप सिंह के मुताबिक, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किसी ने उनकी जगह लेकर उनके नाम पर जीएसटी नंबर प्राप्त किया और 2018-19 में 43,44,36,201 रुपये का कारोबार किया. प्रताप सिंह ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी है.

मथुरा पुलिस ने चोरी के 45 एलपीजी सिलिंडर किए बरामद, चार गिरफ्तार

    follow whatsapp
    Main news