मथुरा में 10वीं तरुण का 12वीं के 4 दोस्तों ने किया अपहरण फिर उनसे हो गया ऐसा अपराध जीवन हुआ खराब

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 17 वर्षीय एक छात्र का कथित तौर पर अपहरण कर उसके ही चार दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Representative image Generated by Grok

मदन गोपाल

05 Feb 2025 (अपडेटेड: 05 Feb 2025, 12:36 PM)

follow google news

Mathura News:उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 17 वर्षीय एक छात्र का कथित तौर पर अपहरण कर उसके ही चार दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया और आरोपी 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. 

यह भी पढ़ें...

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार शाम को गोविंद नगर थानाक्षेत्र के वृंदावन कट लाल दरवाजा निवासी योगेश कुमार ने अपने बेटे दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र तरुण कुमार (17) की गुमशुदगी की सूचना दी थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर गुमशुदगी की सूचना जारी करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी.  

 

 

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से उसकी जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस के मुताबिक, चारों दोस्तों ने तरुण को पार्टी के बहाने से बुलाया और उसके घरवालों को अपहरण की सूचना देते हुए अगले दिन फिरौती की रकम वसूलने का मैसेज भेज दिया. पांडे ने बताया कि दूसरी ओर, दोस्तों के इरादों की भनक मिलने पर तरुण ने उनकी पकड़ से छूटना चाहा तो उन्होंने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में थाना सदर के औरंगाबाद गांव के जाटव मौहल्ला निवासी साहिल, गणेश धाम कॉलोनी निवासी हर्ष व अर्जुनपुरा, डीग गेट निवासी दो भाइयों लव व कुश को उनके घरों से पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई गयी है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपराध कुबूलते हुए मृतक का शव भी बरामद करा दिया. पुलिस ने जांच के बाद चारों दोस्तों को पकड़ लिया.

 

    follow whatsapp