माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी था संजीव जीवा, देखें इसकी क्राइम हिस्ट्री

यूपी तक

07 Jun 2023 (अपडेटेड: 07 Jun 2023, 01:13 PM)

Sanjeev Jiva Murder News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि कोर्ट परिसर में पश्चिम…

UPTAK
follow google news

Sanjeev Jiva Murder News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि कोर्ट परिसर में पश्चिम यूपी के खूंखार गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश वकील की ड्रेस में आए थे. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आपको बता दें कि जीवा माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बताया जाता है.

यह भी पढ़ें...

कौन था संजीव जीवा

पुलिस के अनुसार, 5 फीट 7 इंच लंबा संजीव जीवा मूल रूप से मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का रहने वाला था. उसका हालिया पता प्रेमपुरी, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर है. वहीं, उसका दिल्ली के सोनिया विहार में भी उसका एक अस्थाई मकान है. जीवा ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी.

जीवा की सुशिल मूंछ से चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई!

बता दें कि संजीव जीवा वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ में बंद था. यह एक कुख्यात अपराधी है. पुलिस के अनुसार, पश्चिमी यूपी में वर्तमान समय में सुशील मूंछ और संजीव जीवा में वर्चव की लड़ाई चल रही थी. लड़ाई का कारण प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा और रंगदारी था. साल लगभग 2006-07 में जीवा गैंग के द्वारा सुशील गैंग के हरवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर आज भी दोनो गैंगों में पूरी तरह तनाव रहता है.

जीवा पहले करता था नाजिम के लिए काम

पुलिस के अनुसार, संजीव जीवा सर्वप्रथम नाजिम जो कि ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है के गैंग में रहकर अपराध करता था. इस गैंग के नाजिम समेत संजीव जीवा, सतेंद्र, बलवेंद्र, जितेंद्र उर्फ भूरी, पवन, अमरजीत उर्फ बबलू, रमेश ठाकुर सदस्य थे. तथा यह गैंग हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में अपहरण, डकैती, हत्या व लूट आदि जैसे जघन्य अपराध करता था.

जीवा पर है ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोप

इस गैंग द्वारा पूर्व विद्युत मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की फैजाबाद में हत्या कर दी गई थी, जिसमें कोर्ट द्वारा 20 वर्ष की सजा सुनाई गई है. इस गैंग के सदस्य भूरी और रमेश ठाकुर पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.

    follow whatsapp
    Main news