खुद को बीजेपी नेता बताने वाले मनोज सिंह की बढ़ीं मुश्किलें! सीएम योगी के आदेश पर लिया गया ये एक्शन

लखनऊ की चटोरी गली में पत्रकार और परिवार पर हमला. CM योगी ने मामले का संज्ञान लिया. मनोज सिंह के गनर हटाए गए, प्रशासन ने जांच शुरू की.

Action against manoj singh

संतोष सिंह

• 04:39 PM • 11 Jan 2025

follow google news

लखनऊ के 1090 चौराहे स्थित चटोरी गली में पत्रकार और उनके परिवार पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खुद को बीजेपी नेता बताने वाले मनोज सिंह और उनके गुर्गों ने बीते दिनों पत्रकार रवि श्रीवास्तव और उनके परिवार के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यह घटना तब हुई जब पत्रकार अपने परिवार के साथ बेटी के जन्मदिन के मौके पर खाना खाने गए थे. खाने के खराब होने की शिकायत के बाद विवाद बढ़ा और यह हमला हुआ.

यह भी पढ़ें...

जानें पूरा मामला

पत्रकार रवि श्रीवास्तव अपनी बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, बच्चों और भाई के परिवार के साथ चटोरी गली में पहुंचे थे. इस दौरान खाने की क्वालिटी और कुछ पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि मनोज सिंह के गुर्गों ने पत्रकार और उनके परिजनों पर हमला किया.

घटना के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को पकड़कर थाने ले गई. लेकिन थाने में मनोज सिंह ने पुलिसकर्मियों को धमकाया, जिसके बाद हमलावरों को छोड़ दिया गया. चौकी इंचार्ज ने पीड़ित पत्रकार पर ही कार्रवाई की धमकी दी, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

 

 

CM योगी का हस्तक्षेप और कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया. उनके आदेश पर मनोज सिंह के गनर हटा दिए गए हैं. प्रशासन ने बलिया, लखनऊ और दिल्ली में मनोज सिंह के खिलाफ लंबित धोखाधड़ी के मामलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

कौन है मनोज सिंह?


मनोज सिंह बलिया जिले के बैरिया का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के विभूति खंड में रहता है. वह चटोरी गली में दुकानों का संचालन करता है. विवादित छवि वाला मनोज 2022 में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ था. उसे Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने हमले में शामिल सभी आरोपियों पर शांतिभंग का चालान किया है. प्रशासन ने मनोज सिंह के खिलाफ सभी लंबित मामलों की जांच शुरू कर दी है.
 

    follow whatsapp