लखनऊ में मिट्टी के घड़ों जैसी आकृति से यूं बनाई Eco Wall, घर को ठंडा रखती है ये दीवार

शिल्पी सेन

• 02:42 PM • 31 May 2023

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन आप अपने घर के वास्तु में बदलाव करके भी काफी हद तक गर्मी से निजात पा सकते हैं. लखनऊ के आर्किटेक्ट अनंत कृष्णा (Anant krishna) ने ऐसा ही एक तरीका सुझाया है. उन्होंने बनाई है ईको वॉल (Eco Wall).

यह भी पढ़ें...

ईको वॉल एक दीवार है जो मिट्टी के घड़ों के जैसी आकृति से तैयार होती है. इसमें aero-dynamics काम करता है. यानि इसमें बने छोटे- छोटे छेद में पानी पड़ता है तो ये बाहर से आने वाली गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल देता है. इसे इसे लोग अपने घर में, गार्डेन में कहीं भी लगा सकते हैं.

काफी कम खर्च में तैयार होने वाली ईको वॉल देखने में भी खूबसूरत है. पुराने समय में लोग घर में झरोखे बनवाते थे. जो खास आकृति में बने होने की वजह से घर को या इमारत को ठंडा रखते थे. अनंत ने इसे अपने ऑफिस में लगाया है और लोग इसके लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं.

ईको वॉल देखने में भी काफी खूबसूरत है. इसे सजावटी दीवार के तौर पर भी देखा जा सकता है और घर भी ठंडा रहता है. मिट्टी की विशेष आकृति की दीवार लू चलने की स्थिति में और ज्यादा कारगर हो सकती है और राहत दे सकती है.

    follow whatsapp
    Main news