लखनऊ में केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर बुक हुए टिकट, हेलीपैड पर पता चला फ्रॉड का

आशीष श्रीवास्तव

• 03:08 AM • 01 Jun 2022

केदारनाथ की यात्रा पर गए लखनऊ के एक परिवार को जालसाजों द्वारा ठगे जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ (Lucknow)…

UPTAK
follow google news

केदारनाथ की यात्रा पर गए लखनऊ के एक परिवार को जालसाजों द्वारा ठगे जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ (Lucknow) के परिवार ने हेलीकॉप्टर के 7 टिकट ऑनलाइन बुक करवाए थे. मगर जब वे हेलीपैड पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके टिकट फर्जी हैं. वहीं, अब पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गाजीपुर थाने की पुलिस जालसाजों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर की रहने वालीं कल्पना पांडेय ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया, तो उन्हें चारधाम यात्रा टूर पैकेज नामक वेबसाइट दिखी, जिस पर उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल की और उत्तराखंड से हेलीकॉप्टर बुक किया. कल्पना का आरोप है कि जालसाजों ने उनसे आधार कार्ड मांगा और उसके बाद सात टिकट के लिए एक अकाउंट में ₹49200 ट्रांसफर करवा लिए.

कप्लना पांडेय के मुताबिक, टिकट मिलने के बाद वह अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ जाने के लिए 13 मई को उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड पर पहुंची. मगर जब उन्होंने वहां यात्रा के लिए टिकट दिखाया तो उन्हें पता चला कि उनका टिकट फर्जी है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक महिला का आरोप है कि केदारनाथ यात्रा के लिए एक वेबसाइट के जरिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया था. मगर उनके साथ फ्रॉड हुआ है. पुलिस वेबसाइट की जांच कर रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

जेल जाने के बाद भी लखनऊ वाले ‘सलमान खान’ की अक्ल नहीं आई ठिकाने, अब कचहरी में लगाए ठुमके

    follow whatsapp
    Main news