लखनऊ: डायरिया से 2 की मौत, शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, ‘लोग सीवर का पानी पीने को मजबूर’

राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि डायरिया से दो लोगों की…

सत्यम मिश्रा

• 02:48 AM • 06 Jul 2022

follow google news

राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है और 40 से अधिक लोग बीमार हैं. इसके चलते हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में जाकर जायजा लिया है. बताया जा रहा है कि जलकल विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक जब सरकारी टीमें मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि लोगों ने विरोध इसलिए किया क्योंकि पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा जलकल विभाग और नगर निगम को अवगत कराया गया था कि क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है. और ऐसे में लोग सीवर का पानी पीने को मजबूर हैं. आरोप है कि इस शिकायत को सरकारी विभागों ने अनदेखा किया, जिसके चलते दो लोगों की मौत हुई और कई लोग बीमार पड़े हुए हैं. इसमें कई लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.

वहीं, अलीगंज इलाके के रहने वाले नदीम नामक शख्स ने यूपी तक से टेलीफोनिक बातचीत में आरोप लगाते हुए बताया कि सप्लाई का पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 से 50 लोग बीमार पड़ गए हैं क्योंकि सप्लाई के पानी में सीवर का पानी आ रहा है और लोग गंदा और बदबूदार पानी को पीने के लिए मजबूर हैं.

नदीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधित मामले की शिकायत नगर निगम और जलकल विभाग से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और अगर समय रहते कार्रवाई हुई होती तो लोग बीमार और मौत के मुंह में ना जाते.

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 महीने की बच्ची जाह्नवी और 60 वर्ष के अवध बिहारी अवस्थी नामक शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लोगों को विगत 15 दिनों से क्षेत्र में गंदा और बदबूदार पानी पीने से संबंधित दिक्कतें हो रही हैं और डायरिया की शिकायत मिल रही है. वहीं, सीएमओ लखनऊ ने बताया कि एम्बुलेंस लगाई गई है. डॉक्टरों की टीम इलाके में दवा वितरण का कार्य कर रही है. लोगों को देखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर उपजा विवाद, निर्देशिका लीना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज

    follow whatsapp