फिर फंसे मुनव्वर राना: तालिबान की तुलना वाल्मीकि से करने पर केस दर्ज, जानें हालिया विवाद

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं. रामायण के रचयिता महर्षि…

यूपी तक

• 09:39 AM • 21 Aug 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं.

रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करने के आरोप में मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की तहरीर पर राना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

राना ने कहा था कि तालिबान उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि. तालिबान के आतंकी संगठन होने पर उन्होंने कहा, “अगर वाल्‍मीकि लिखते हैं तो वह देवता हो जाते हैं, उससे पहले वह डाकू थे.”

हाल ही में मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की फिर से सरकार बनती है तो वे प्रदेश छोड़ देंगे.

    follow whatsapp