UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर लोकसभा के सांसद अनुराग शर्मा ने कैंसर इंस्टीट्यूट की मांग को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने मांग की कि झांसी संसदीय क्षेत्र में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की जानी चाहिए. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा कि बुंदेलखंड जैसे सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र में कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज काफी मुश्किल और महंगा है.
'मरीज इलाज के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर'
भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा, मरीजों और उनके परिवारों को इलाज करवाने के लिए महानगरों की ओर पलायन करना पड़ता है. अगर झांसी में एक अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र की स्थापना होती है तो न केवल झांसी ललितपुर बल्कि सम्पूर्ण बुंदेलखंड के मरीजों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.
भाजपा सांसद ने कहा कि अगर यहां टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना होती है तो झांसी-ललितपुर समेत बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार आ जाएगा.
बुंदेली भाषा को लेकर की अमित शाह से मुलाकात
बता दें कि भाजपा सांसद ने इस दौरान बुदेंली भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. उन्होंने अमित शाह को बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित पुस्तक भी भेंट की.
इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को बुंदेलखंड के सामाजिक, भाषाई और सांस्कृतिक स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड में लगभग ढाई करोड़ लोग बुंदेली भाषा का प्रयोग करते हैं. यह भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि इस क्षेत्र की लोक संस्कृति, परंपराओं, वीर रस की गाथाओं, लोक गीतों और कथाओं की वाहक है.
भाजपा सांसद ने गृह मंत्री से मांग की कि बुंदेली भाषा की समृद्ध परंपरा और व्यापक जनाधार को देखते हुए इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए.
ADVERTISEMENT
