2 साल पहले जिस नेहा से की थी लव मैरिज उसे मार पुलिस थाने क्यों पहुंच गया अंगद? गोरखपुर की ये Love स्टोरी हॉरर में बदली

गोरखपुर में दो साल पहले की लव मैरिज ने खौफनाक मोड़ ले लिया. पति अंगद शर्मा ने पत्नी नेहा की गला रेतकर हत्या की और थाने जाकर बोला- लाश घर में है, जाकर उठा लो.

Gorakhpur News

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक लव मैरिज ने खौफनाक मोड़ ले लिया जब पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने पहुंच गया. सहजनवा थानाक्षेत्र के पिपरा वार्ड नम्बर-2 में रहने वाले अंगद शर्मा ने पत्नी नेहा शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी और थाने जाकर पुलिसवालों से बोला, 'घर में लाश पड़ी है, जाकर उठा लो.'

यह भी पढ़ें...

इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बेड पर खून से लथपथ नेहा की लाश बरामद की. कमरे के फर्श पर भी खून फैला हुआ था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अंगद ने अफेयर के शक में पत्नी की हत्या की. 

प्यार से शुरू हुई कहानी, शक और खून तक पहुंची

अंगद शर्मा और नेहा शर्मा की मुलाकात दो साल पहले हुई थी. दोनों के घर आमने-सामने थे. प्यार परवान चढ़ा, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवारों ने शादी का विरोध किया. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी की और कर्नाटक चले गए, जहां अंगद बढ़ई का काम करता था. कुछ समय बाद वो पत्नी को लेकर वापस आया और गोरखपुर के सहजनवा इलाके में किराए पर कमरा दिलवाया. बाद में नेहा अपनी बड़ी बहन के घर गीडा चली गई और एक वाहन एजेंसी में नौकरी करने लगी.

शक ने ले ली जान

दो महीने पहले अंगद गोरखपुर लौटा. रिपोर्ट के अनुसार, उसने नेहा को किसी से फोन पर बात करते देखा और शक जाहिर किया. जब नेहा ने बताया कि वो कंपनी के प्रोजेक्ट के सिलसिले में बात कर रही है, तो झगड़े शुरू हो गए. 3 जून की रात को भी दोनों में कहासुनी हुई. सुबह अंगद ने पहले नेहा के सिर पर वार किया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद करीब एक घंटे तक वह शव के पास बैठा रहा, फिर थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर दिया.

बहन ने मांगी फांसी की सजा

मृतका नेहा की बहन सुशीला ने बताया कि अंगद ने उसकी बहन की निर्मम हत्या की है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहा ने अंगद से प्यार करके शादी की थी, लेकिन उसे इसकी इतनी बड़ी सजा मिलेगी, इसका अंदाजा भी नहीं था. गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल की गहन जांच की गई है और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें: कानपुर गर्ल हॉस्टल के मैनेजर महफूज ने NEET छात्रा का बाथरूम वीडियो बना उसे दिखाया, फिर लड़की ने जो किया, अब पछता रहा

    follow whatsapp