गोरखपुर में रस्मों के बीच दुल्हन चली गई टॉयलेट और फिर...40 साल के दूल्हे की किस्मत में ये क्या लिखा था? 

गोरखपुर में शादी के दौरान दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार. दूल्हा और उसके परिवार ने 30 हजार रुपये में रिश्ता तय किया था. घटना पर एसपी ने दी प्रतिक्रिया.

Representative Image (Photo AI)

यूपी तक

05 Jan 2025 (अपडेटेड: 05 Jan 2025, 10:50 AM)

follow google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के दौरान दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. दुल्हन के साथ उसकी मां भी अचानक गायब हो गई, जिससे शादी में मौजूद लोग सकते में आ गए. घटना के मुताबिक, सीतापुर के गोविंदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय किसान अपनी दूसरी शादी कर रहा था. उसकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था. दूल्हे ने बताया कि उसने 30,000 रुपये देकर एक मीडिएटर की मदद से रिश्ता तय किया था. शादी से पहले दुल्हन को साड़ियां और गहने भी दिए गए थे.

यह भी पढ़ें...

दुल्हन ने बनाया टॉयलेट जाने का बहाना और...

शादी की रस्में मंदिर में शुरू हो चुकी थीं, तभी दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर वापस नहीं लौटी. दुल्हन की मां भी उसी दौरान गायब हो गई. दूल्हे ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उसने परिवार को फिर से बसाने की उम्मीद से शादी का निर्णय लिया था, लेकिन सब कुछ लुट गया.

 

 

गोरखपुर के एसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर मामले की पूरी जांच की जाएगी.

 

    follow whatsapp