ग्रेटर नोएडा: चला प्राधिकरण का बुल्डोजर, 72 करोड़ रुपये के जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त

भूपेंद्र चौधरी

21 Feb 2023 (अपडेटेड: 21 Feb 2023, 03:24 PM)

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को पतवाड़ी गांव में अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया. प्राधिकरण ने 26350 वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया है. यहां…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को पतवाड़ी गांव में अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया. प्राधिकरण ने 26350 वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया है. यहां पर कालोनाइजर अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 72 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल तीन के टीम द्वारा मंगलवार को पतवाड़ी गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. पतवाड़ी के खसरा नंबर 557, 561, 562, 568, 619 और 622 की 26350 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काटने के साथ ही दुकानें भी बन रहीं थीं. क्रशर भी लगे हुए थे.

अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने प्रशासन, स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से मंगलवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया. कार्रवाई सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली.

इस कारवाई में 8 जेसीबी और डंफर का इस्तेमाल किया गया. इसमें प्राधिकरण की तरफ से किसानों के 6 फीसदी आवासीय भूखंड नियोजित किए गए थे. खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

    follow whatsapp
    Main news