UP Board Result 2025: चेक हुईं यूपी बोर्ड की कॉपियां, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आया ये लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 51 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार भी दोनों कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परिणाम एक साथ जारी हो सकते हैं.

UP board result date

यूपी तक

• 04:49 PM • 11 Apr 2025

follow google news

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 51 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते यानी 20 अप्रैल के आसपास घोषित किए जा सकते हैं. बीते कुछ सालों के ट्रेंड्स के अनुसार, इस बार भी दोनों कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परिणाम एक साथ जारी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

चेक हुईं पूरी कॉपियां

बता दें कि यूपी बोर्ड ने इस साल निर्धारित समय में कॉपियों के चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि रिजल्ट तैयार करने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा, जिसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. इस साल की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं.  8,140 परीक्षा केंद्रों पर करीब 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 51 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

परिणाम कैसे देखें

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

 

आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, या results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रोल नंबर (कक्षा 10 /12)और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें. 

 

स्क्रीन पर मौजूद सिक्योरिटी कोड भरें और सबमिट कर दें.

 

अब आपका परिणाम सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़े :12वीं के बाद के बाद नहीं करना BA या BSC तो ये इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन, मिलेंगे नौकरी के मौके


आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी, जिसका उपयोग आगे की प्रक्रियाओं में किया जा सकेगा. ओरिजनल मार्कशीट परिणाम घोषित होने के लगभग 4 से 6 सप्ताह बाद संबंधित स्कूलों से प्राप्त की जा सकेगी. जो छात्र ज्यादा से ज्यादा दो विषयों में फेल होते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. ये परीक्षा जुलाई या अगस्त में आयोजित हो सकती है.

वहीं जो स्टूडेंट्स अपनी कॉपियों को दुबारा चेक करवाना चाहेंगे, उन्हें  रिजल्ट आने के बाद 15 दिन के अंदर एप्लीकेशन सबमिट करना होगा, जिसकी फीस एक विषय के लिए 500 रुपये होगी.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने संपादित किया है.)

    follow whatsapp