UP Board 10th and 12th Result: उत्तर प्रदेश की दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है. अब छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि 20 से 25 अप्रैल के बीच कभी भी रिजल्ट जारी हो सकते हैं. रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in www.upmspresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने पर लाखों विद्यार्थी एक साथ वेबसाइट पर जाते हैं, जिससे वेबसाइट क्रैश हो सकती है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जो हर स्टूडेंट के लिए जाननी जरूरी है.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट चेक करते समय क्रैश हो जाए वेबसाइट तब क्या करें?
एस.एम.एस के जरिए प्राप्त करें रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट आने के बाद अगर ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाए तो आप अपना रिजल्ट एस.एम.एस के जरिए फोन पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने एस.एम.एस बॉक्स में जाकर UP(आपकी कक्षा 10 या 12)space(आपका रोल नंबर) टाइप करना है और 56263 पर भेज देना है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं और आपका रोल नंबर 12345 है तब UP10 12345 को 56263 पर भेज देना है.
इन बातों का रखें ख्याल
- रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि पहले से तैयार रखें.
- केवल और केवल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in. पर भरोसा करें.
- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होता है, जिससे वेबसाइट क्रैश हो सकती है. इसलिए धैर्य रखें.
कब आएगा रिजल्ट
सूत्रों की मानें तो 9 अप्रैल से ही रिजल्ट बनाने के प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में जारी भी कर दिया जायेगा. रिजल्ट को आप www.upmsp.edu.in या www.upmsp.result.nic.in वेबसाइट पर देख पाएंगे. जिस दिन रिजल्ट आएगा उस दिन प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा करेंगी. इस दौरान छात्रों के पास होने का प्रतिशत और ओवरआल टॉपरों की जानकारी दी जाएगी. इसी के साथ-साथ प्रत्येक जिले के टॉपरों की भी सूची साझा की जाएगी. बता दें पिछले साल 2024 में 20 अप्रैल को परिणाम घोषित हुए थे जहां सीतापुर के शुभम वर्मा 12 वीं में और वहीं की प्राची वर्मा ने 10 वी में टॉप किया था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इस बार टॉपर किस जिले से निकलते हैं.
ये भी पढ़ें: कानपुर के विजय तिवारी ने थाने में गर्लफ्रेंड के सामने दारोगा प्रियांशु को पीटा, फिर पुलिस ने उसके साथ क्या किया?
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे सिद्धार्थ मौर्य ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT
