CBSE Class 10th Result: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक संपन्न कराई गयी थी. अब छात्रों और उनके अभिभावकों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 मई से 20 मई के बीच में जारी होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन तारीखों में जारी हो सकता है रिजल्ट
CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 मई से 20 मई के बीच में जारी होने की संभावना है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए, 2024 में यह 13 मई को और साल 2023 में 12 मई को घोषित किया गया था. इस साल भी मई के मध्य में रिजल्ट आने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी सामने आ सकती है.
ये भी पढें: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू, 2 बार से इस तारीख को आ रहे नतीजे
रिजल्ट चेक करने का तरीका
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें.
- रिजल्ट देखने के बाद, स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
- इसके अलावा छात्र DigiLocker या UMANG ऐप का उपयोग करके अपनी डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.
(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने संपादित किया है.)
ADVERTISEMENT
