आगरा में पैदा हुईं नोएडा की DM मेधा रूपम ने इस तरह पाई थी UPSC में 10वीं रैंक, उनकी सक्सेस स्टोरी जानिए
निष्ठा ब्रत
08 Aug 2025 (अपडेटेड: 08 Aug 2025, 03:10 PM)
नोएडा की पहली महिला डीएम बनीं आईएएस मेधा रूपम. जानिए उनकी यूपीएससी रैंक, शिक्षा, प्रशासनिक अनुभव और अफसरों से भरे परिवार की दिलचस्प जानकारी.
ADVERTISEMENT


1/10
|
मेधा रूपम को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की पहली महिला जिला मजिस्ट्रेट (DM) नियुक्त किया गया है. बता दें कि मेधा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उनको उनके सशक्त प्रशासनिक नेतृत्व के लिए जाना जाता है.


2/10
|
मेधा का जन्म आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ, लेकिन उनकी शुरुआती शिक्षा केरल में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी.
ADVERTISEMENT


3/10
|
उन्होंने 2013 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल की. आपको बता दें कि मनोविज्ञान उनका वैकल्पिक विषय था.


4/10
|
मेधा केवल एक होनहार अफसर ही नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर भी हैं. केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीते थे.
ADVERTISEMENT


5/10
|
आईएएस बनने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में की थी, जहां से उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में अनुभव जुटाया.


6/10
|
उन्होंने मेरठ, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, हापुड़ और कासगंज जैसे जिलों में विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं और कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया.
ADVERTISEMENT


7/10
|
बता दें कि मेधा ने हापुड़ में डीएम रहते हुए टीकाकरण और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर जोर दिया, जबकि कासगंज में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान ट्रैक्टर चलाकर बचाव कार्यों की निगरानी की थी.


8/10
|
फरवरी 2023 से जून 2024 तक उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ के रूप में काम किया. मेधा ने जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे और योजना परियोजनाओं को भी संभाला.


9/10
|
मेधा का परिवार प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ा है. उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता आईएएस, चाचा आईआरएस, फूफा आईपीएस, बहन आईआरएस और पति मनीष बंसल भी आईएएस हैं.


10/10
|
नोएडा की डीएम के रूप में मेधा की प्राथमिकता जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तय समय पर पूरा कराना है. वह जिले के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
ADVERTISEMENT
